Tuesday, November 16, 2010

GURU

गुरु शब्द वास्तव में संस्कृत से लिया गया शब्द है गुरु शब्द का  वास्तविक मतलब होता है व्यक्ति जो किसी  विशेष विषय या  क्षेत्र में ज्ञान रखता हो और दूसरो को निर्देशित करता हो ,भौतिक धरातल पर भी गुरु का अपना विशेष महत्व है परन्तु अध्यात्मिक धरातल पर स्थित गुरु की महिमा का गुण गान  वेदों व साहित्यों में पग -पग पर मिलता  है भगवन शिव ने अपनी पत्नी पारवती से गुरु महिमा इस प्रकार कहा है ......
आकल्पजन्मकोटीनाम यज्ञ व्रत तपः  क्रियाः ,ताः  सर्वाः  सफला  देवी गुरुसंतोश मात्रतः

अर्थात हे देवी ! कल्प पर्यंत के करोरो जन्मो के यज्ञ , व्रत ,तप और शास्त्रोक्त क्रियाए  - ये सब गुरुदेव के संतोष मात्र से सफल हो जाते है .

Only in the human form of life one can understand what God is, what we are, and what our relationship with God is. Then we can act in that relationship and go back home, back to Godhead. In this human form of life we have developed consciousness. But if we miss this opportunity to understand God, then again we will be put into the cycle of the evolutionary process. We should not, therefore, misuse this human form. We should utilize it properly to understand the unlimited God and our relationship with Him, and to act on this knowledge. That is the perfection of life.



No comments:

Post a Comment